हल्द्वानी:विवाद को खत्म करने के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

लंबे समय से  चल रहे विवाद के बाद  पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर डाली।इसके बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा है।घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

जानिए पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते रात की बताई जा रही है। वनभूलपुरा क्षेत्र में किराये पर रहने वाले यूनुस अपने दूसरी पत्नी सीमा और बच्चों के साथ रहता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जब लोग उसके घर गए तो महिला की गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला यूनुस की दूसरी पत्नी थी, जिसे उसने किराए में मकान रखा था। जब की पहली पत्नी हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में ही अपने मकान में रहती है। मृतक महिला भी अपने पति को छोड़ चुकी थी और यूनुस के साथ दूसरी शादी की थी।आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। 

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।