महिला डेयरी विकास योजना बागेश्वर द्वारा शुक्रवार को दुग्ध उत्पादकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिला कृषकों के दल का भ्रमण कृषि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर में कराया गया।
विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को दी
इस दौरान दुग्ध उत्पादकों को सम्बोधित करते हुये सहायक निदेशक डेयरी विकास बागेश्वर अनुराग मिश्रा ने दुग्ध समितियों के लिये चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को दी। उन्होंने बताया कि डेयरी विकास विभाग द्वारा दुग्ध समितियों के लिये उच्च गुणवत्ता के पशुआहार, खनिज मिश्रण तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता रियाती दरों पर की जाती है। निकट भविष्य में दुग्ध उत्पादकों को चारा फसलों के बीजों की किट भी उपलब्ध करायी जायगी।
पशु पोषण एवं स्वास्थ्य प्रबंधन पर दिया गया विस्तृत प्रशिक्षण
कृषि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर प्रभारी डा. कमल कुमार पाण्डे ने केन्द्र द्वारा सफल पाई गयी तकनीकों की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी। पशुचिकित्सक विशेषज्ञ डा. नवल किशोर सिंह ने पशु पोषण एवं स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तृत प्रशिक्षण किसानों को दिया। जिसमें सन्तुलित पशुआहार बनाना, रोग कीटो से बचाच आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। प्रोटीनयुक्त हरा चारा ‘अजोला कृषकों की जिज्ञासा का मुख्य केन्द्र रहा। जिसके उत्पादन की तकनीक कृषकों को बतायी गयी। कृषकों ने केन्द्र पर चल रहे अन्य गतिविधियों एवं तकनीकों जैसे पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन, मशरुम उत्पादन, मधुमक्खी पालन उन्नत फसल प्रजातियों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान मौजूद रहे
भ्रमण दल में कुल 30 महिला दुग्ध उत्पादकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भगीरथी आर्या, उर्मिला मिश्रा, हिमान्शु भट्ट, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।