March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, उतरते समय हुआ हादसा

 1,569 total views,  11 views today

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है।यहां लालकुआं स्टेशन में युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालकुआं जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर आज कल सुबह प्रातः एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है, तथा मृतक के शव के पास से शिनाख्त करने के लिए कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ।वहीं पुलिस का कहना है कि संभवत ट्रेन से उतरने के चलते उक्त हादसा होने पर व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया ।