अल्मोड़ा:सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खाद्यान्न गोदामों में दिया धरना, विभिन्न मांगों को लेकर जताया रोष

आज पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति द्वारा पूर्व कार्यक्रम के अनुरूप प्रत्येक राजकीय खाद्यान्न गोदाम में धरना प्रदर्शन किया गया तथा सरकार के विरोध में नारे लगाये।

विक्रेताओं के बिलों का भुगतान न होने के कारण वह भूखमरी के कगार पर आ गये हैं

सभी विक्रेताओं द्वारा रोष व्यक्त किया गया कि कई बार, अनुरोध के बाद भी सरकार द्वारा विक्रेताओं के लम्बित बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा अन्य योजनाओं का भी नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने का दबाव बनाया जा रहा है।विक्रेताओं का अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया तथा विक्रेताओं के बिलों का भुगतान न होने के कारण वह भूखमरी के कगार पर आ गये हैं । विक्रेता अपनी दुकान का किराया तक नहीं दे पा रहे है। सरकार से मांग की गयी कि यदि वह विक्रेताओं के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है तो वह नि:शुल्क खाद्यन वितरण योजना को बन्द कर दें।शासन से मांग की गयी कि वह विक्रेताओं को शीघ्र मानदेय स्वीकृत करें विक्रेताओं के लंबित बिलों का भुगतान करना सुनिश्चित करें तथा आँगनबाड़ी के अंतर्गत बांटे जाने वाले खाद्यान का भुगतान अग्रिमरूप से करें।

रोड से दुकान तक खाद्यान ले जाने का विक्रेताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है

इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि होम डिलेवरी योजना के अर्न्तगत ठेकेदार द्वारा जो खाद्यन पहुंचाया जा रहा है प्रति कुंतल 05 से 08 किलो कम है जिससे विक्रेताओं को अत्यधिक हानि का सामना करना पड़ रहा है तथा ठेकेदार द्वारा, खाद्यान दुकान तक न पहुँचा कर रोड में डाल दिया जा रहा है जो गंभीर अनिमियतता है रोड से दुकान तक खाद्यान ले जाने का विक्रेताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है जिसका भुगतान विक्रेताओं को नहीं किया जा रहा है जिससे उनको आर्थिक हानि हो रही है।

धरने प्रदर्शन में मौजूद रहे

आज के धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संजय साह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, महासचिव केसर सिंह, अभय साह, नारायण सिंह बिष्ट, दिनेश गोयल, बिशन सिंह, आनन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह लटवाल, नवीनचन्द्र सुयाल, भूपेन्द्र मेहता, पंकज कपिल, हरीश सिंह,  लीला साह, संदीप नन्दा, देवेन्द्र सिंह चौहान, दीपक साह, दिनेश जोशी सुरेश सांगा, पानसिंह कड़ाकोटि,हेमा पाण्डेय, उमेश बिष्ट आदि उपस्थित थे।