3,044 total views, 2 views today
लॉन्ग डिस्टेंस रनर एग्नेस टिरॉप की उनके घर में हत्या कर दी गयी। बुधवार को खिलाड़ी का शव घर मिला।
घर में मिली मृत-
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में एग्रेस की गर्दन और एबडोमिन पर चाकू से वार किया गया था। वही घर की खिड़की के शीशे टूटे हुए थे। जिसमें पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि हादसे के समय एग्रेस का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था । इसके अलावा यह पुलिस ने यह भी बताया कि एग्रेस के पति ने अपने परिवार को फोन किया था और उन्हें रोते हुए कहा था कि, ‘मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई हैं। भगवान से प्रार्थना करना कि वह मुझे माफ कर दे। ‘
बेहतर खिलाड़ी थी टिरॉप-
25 साल की टिरॉप वेस्टर्न केन्या के इटन शहर में स्थित अपने घर में पति के साथ रहती थीं। वह एग्रेस केन्या की स्टार एथलीट हैं। उन्होंने दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है। इसके अलावा टिरॉप इस साल हुए टोक्यो ओलिंपिक्स में 5000 मीटर के इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत