उत्तराखंड: यहां आंगनबाड़ी केंद्र में लाई गई दवाइयों में मिली फंगस, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

यहां आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरित करने के लिए लाई गई दवाई में फंगस और गंदगी मिली है । जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ।

जानिए पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है । यहां आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में बच्चों को वितरित करने के लिए लाई गई दवाई में फंगस और गंदगी मिली है । रुद्रपुर विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में लाभार्थी दवा लेने केंद्र में पहुंचा । जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने बॉक्स खोल कर दवा निकाली तो दवा में फंगस लगी मिली। इतना ही नहीं  प्राथमिक उपचार के लिए दी गई पट्टी भी पूरी तरह से गंदी थी ।  साथ ही छोटे बच्चों के लिए लाई गई लिक्विड पेरासिटामोल शीशी में भी लीकेज पाई गई ।

विभागीय अधिकारियों को दी सूचना

जिसके बाद लाभार्थी ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी ।  वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली की संचालिका ने बताया कि दवाओं की खेप कल ही उनके पास पहुंची है । जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,ने बताया कि गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में खराब दवाओं की सूचना मिली है ।  सभी केंद्रों को दवा चेक करने के निर्देश दिए गए हैं ।  खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी गई है ।