March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दन्या पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- HR 26 EE 8653  स्कूटी के चालक नरेंद्र सिंह बोरा पुत्र प्रकाश सिंह बोरा को मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर वाहन स्कूटी को सीज कर थाना दन्या में दाखिल किया गया था।  उक्त वाहन को वाहन स्वामी द्वारा रिलीज नही कराने पर वाहन के निस्तारण हेतु आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा से सम्बन्धित वाहन की व्हीकल डिटेल प्राप्त की गयी तो वाहन स्कूटी पर कूट रचित/फर्जी  नंबर प्लेट लगी होना पाया गया। दिनांक- 04.07.2022 को थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा थाना दन्या में आरोपी नरेन्द्र सिंह बोरा के विरुद्ध आईपीसी की सुंसगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की गयी। जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी मोरनोला उ0नि0 संजय जोशी द्वारा की जा रही थी ।

शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश-

       
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व विवेचक उ0नि0 संजय जोशी को वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

गिरफ्तारी

  विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में विवेचक/प्रभारी चौकी मोरनोला उ0नि0 संजय जोशी द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त/वाहन स्वामी पंकज बोरा उर्फ प्रमोद बोरा उम्र 29 वर्ष पुत्र भवान सिंह उर्फ भूपाल सिंह बोरा ग्राम पितना पो0 बसंतपुर, थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा को ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक- 24.01.2023 को सिरहौल सेक्टर 18 गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

पंकज बोरा उर्फ प्रमोद बोरा उम्र 29 वर्ष पुत्र भवान सिंह उर्फ भूपाल सिंह बोरा ग्राम पितना पो0 बसंतपुर, थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा

गिरफ्तारी टीम

1- प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी
2- हे0 कानि0 ललित जोशी, थाना लमगड़ा
3- हे0 कानि0 दिवान राम, थाना लमगड़ा।