हल्द्वानी: मायके निकली महिला को पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा, होटल में मचा हड़कंप

मायके जाने की बात कहकर घर से निकली दो बच्चों की मां को पति ने प्रेमी के साथ होटल के एक कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। इससे होटल में हंगामा हो गया। दोनों एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे। होटल कर्मियों की शिकायत पर पुलिस पति-पत्नी को कोतवाली ले आई।

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबकि पीलीकोठी निवासी एक व्यक्ति वाहन चलाता है। दोनों के दो बच्चे भी हैं। सोमवार को चालक की पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। पति को पत्नी के चाल-चलन में पहले से ही शक था। घर से निकलते ही पति ने पत्नी का पीछा करना शुरू कर दिया। पत्नी के खान चंद मार्केट स्थित एक होटल में घुसते ही पति को मामला समझ में आ गया। पति भी होटल के कमरे में पहुंच गया। पति को देखकर पत्नी और प्रेमी में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते होटल में ही हंगामा शुरू हो गया।

पत्नी को घर नहीं ले जाने की जिद पर अड़ा पति

शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। यहां पति अपनी पत्नी को घर नहीं ले जाने की जिद पर अड़ गया। एसआई कुमकुम धानिक ने बताया कि दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।