अमेरिका और चीन के बीच फिर से बढ़ा तनाव, अमेंरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन यात्रा में जाने से किया इंकार

अमेंरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इस सप्‍ताहांत चीन की पहली यात्रा पर पेईचिंग जाना था। बृहस्‍पतिवार को एक वरिष्‍ठ अमरीकी रक्षा अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल के दिनों में अमेरीकी हवाई क्षेत्र में मिला गुब्‍बारा संवेदनशील स्‍थानों के ऊपर उड़ान भर रहा था और इसका उद्देश्‍य सूचना इकट्ठा करना था।

हवाई क्षेत्र में अपना एक गुब्‍बारा मौसम अनुसंधान के लिए छोड़ा था- चीन

वहीं, चीन ने कहा है कि उसने अमरीकी हवाई क्षेत्र में अपना एक गुब्‍बारा मौसम अनुसंधान के लिए छोड़ा था। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि यह गुब्‍बारा सीमित क्षमताओं वाला था और हवा के कारण अनियंत्रित होकर अपनी राह से भटक गया था।

चीन और अमरीका के संबंधों में तनाव

इस घटना के बाद चीन और अमरीका के संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि संवेदनशील जगह पर उड़ान भरने के बावजूद अमरीका ने इस गुब्‍बारे को नीचे न गिराने का फैसला किया ताकि जमीन पर लोगों को कोई नुकसान न हो।