प्रदेश में लगातार अपराधिक मामलाे में इजाफा होता जा रहा है । जिसमें हरिद्वार और रुद्रपुर में सबसे अधिक अपराध से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही है । अब यहां हरिद्वार में दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया ।
स्वयं दी हत्या की जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में धुत दामाद ने अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी । बताया जा रहा कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। जिसके बाद नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या कर डाली। आरोपी मूल रूप से बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह महादेवपुरम कॉलोनी में रहता है। कुछ दूरी पर उसके सास बसंती भी किराए के मकान में रहती थी । देर रात नशे की हालत में उसने सास की हत्या कर दी और वो शव के समीप बैठा रहा। इसके बाद जब सुबह आरोपी को होश आया तो उसने खुद पुलिस को जानकारी दी और हत्या का जुर्म कबूल लिया ।