अल्मोड़ा:पांच हजार के ईनामी वाण्टेड को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन भी बरामद

पुलिस ने पांच हजार के ईनामी वाण्टेड लूट के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साथ ही कब्जे से लूटी गई 75 हजार रुपये की सोने की चैन भी बरामद की है ।
प्रदीप कुमार राय, एससएपी अल्मोडा* द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाकर फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जानें पूरा मामला

       दिनांक 18.12.2022 को चौखुटिया निवासी ललित सिंह ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि तीन व्यक्ति उसका मोबाइल,चैन व अन्य सामान छीनकर भाग गये हैं जिस पर थाना चौखुटिया में नामजद आरोपी रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा सहित 2 अन्य के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।अभियोग से संबंधित तीनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु चौखुटिया पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्तों के मिलने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी परन्तु तीनों शातिर अभियुक्त पुलिस के हाथ नही लग पा रहे थे।  एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।  जिसमें से दो इनामी अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा व नरेन्द्र सिंह को चौखुटिया पुलिस द्वारा विगत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभियोग में वांछित एक ईनामी अभियुक्त को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के दिए गए थे निर्देश

      एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभियोग में वांछित एक ईनामी अभियुक्त जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह की गिरफ्तारी हेतु सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया  । सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी/सूचना संकलन कर सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत घटना के मुख्य आरोपी/ईनामी अभियुक्त जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह को दिनांक- 20.02.2023 को ब्लॉक बी, गंगा विहार, सराय काले खां निकट फ्लाईओवर दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वादी ललित सिंह के गले से लूटी गई सोने की चैन कीमत करीब ₹75000 को बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह द्वारा सह अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा व नरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर वादी ललित सिंह से लूट करने का जुर्म इकबाल किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त

जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह, उम्र-32 वर्ष पुत्र स्व0 कुंवर सिंह, निवासी ग्राम खत्याड़ी, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम

01.उ0नि0 बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी, चौखुटिया
02. प्रभारी एसओजी सुनील धानिक
03. कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल
04.कानि0 अनुज त्यागी, थाना चौखुटिया
05.कानि0 नवीन, थाना चौखुटिया