अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में मरीज की हुई सफल ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज की  सफल सर्जरी हुई है।

अन्य मरीजों के लिए भी राहत की खबर

मिली जानकारी के अनुसार सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण राव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व धौलादेवी की 55 वर्षीय रेवती देवी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। जो मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल पहुंची। यहां जांच के बाद उसका ऑपरेशन करना जरूरी था। जिसके बाद शुक्रवार को उनका ऑपरेशन होना था। उनका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन दो घंटे तक चला जो सफल रहा। जिसके बाद अब स्थानीय स्तर पर कैंसर का उपचार मिलने से लोगों में राहत है।

टीम में रहें शामिल

टीम में डॉ. निशांत, डॉ. करमवीर, डॉ. आदित्य, डॉ. सायमा, डॉ. उर्मिला शामिल रहे।