स्यालदे के ग्राम सभा पालपुर के हनुमान मंदिर परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मरीजों की आंखों की जांच कर दवा वितरित की गई।
22 को मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया
हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली (पौड़ी) की ओर से ग्राम सभा पालपुर के हनुमान मंदिर परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 105 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें जरूरी दवा वितरित की गई। वहीं 52 लोगों को चश्मे, 78 को दवा, 22 को मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया।
यहां उपस्थित रहे
यहां डॉ. संजय मंमगाई, मुकेश नेगी, केदार सिंह, ग्राम प्रधान पालपुर बबीता कत्यूरा, इंदर कत्युरा, सरपंच सुंदर नेगी, पूर्व प्रधान खीम लाल वर्मा, पूर्व प्रधा हिम्मत सिंह नेगी, कृपाल सिंह, रमेश सिंह, सुभाष, बचे सिंह, धरमपाल सिंह मनराल आदि मौजूद रहे।