अल्मोड़ा: निर्माणाधीन मोटर मार्ग में अचानक पहाड़ दरकने से मची खलबली

यहां निर्माणाधीन मोटर मार्ग में अचानक पहाड़ दरककर गिरने से खलबली मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। छुट्टी का दिन होने के कारण स्कूली बच्चे भी मार्ग से नहीं गुजर रहे थे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मलवा आने से मार्ग बंद हो गया है।

बिना बरसात के अचानक आए मलबे के कारण मची खलबली

धौलछीना के जमरानी बैंड बेलवाल गांव 3 किलोमीटर निर्माणाधीन मोटर मार्ग में गुरुवार सुबह 10:00 बजे बेलवाल गांव के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरककर सड़क पर आ गिरा। बिना बरसात के अचानक आए मलबे के कारण आसपास के लोगों में खलबली मच गई। मलवा इतना ज्यादा है कि सड़क के आरपार पैदल निकलना भी नामुमकिन हो गया है। जिससे कटैचिया, भनलगांव, बेलवाल गांव, नायल के ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पीडब्ल्यूडी से शीघ्र मार्ग को ग्रामीणों के आवागमन के लिए सुचारू करने की मांग

संयोग से छुट्टी का दिन होने के कारण  स्कूली बच्चों का आवागमन नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से शीघ्र मार्ग को ग्रामीणों के आवागमन के लिए सुचारू करने की मांग की है।