उत्तराखंड: होमगार्ड्स जवानों को सशक्त बनाने के लिए दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

टिहरी और देहरादून में होमगार्ड्स जवानों को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 3 जनवरी से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जनवरी तक चलेगा। होमगार्ड्स को आधुनिक शस्त्रों के इस्तेमाल के लिए पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के निर्देशन में ट्रेनिंग दी जा रही है।

सभी होमगार्ड को 20 से 25 राउंड फायरिंग कर नए शस्त्रों को चलाने का अभ्यास कराया गया

देहरादून के मोथरोवाला फायरिंग रेंज में सभी होमगार्ड को 20 से 25 राउंड फायरिंग कर नए शस्त्रों को चलाने का अभ्यास कराया गया। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य होमगार्ड्स को चुनाव ड्यूटी, सरकारी कार्यालयों में तैनाती समेत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने के लिए प्रशिक्षित करना है।