1,402 total views, 2 views today
दिनांक 07.10.2021 को अनीश अहमद थानाध्यक्ष भतरौंजखान, श्वेता नेगी थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा राजकीय इण्टर कालेज भतरौंजखान, व एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज अल्मोड़ा के स्कूली छात्र छात्राओं को एवं सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सल्ट ने मरचूला, भवाली, कालीगांव के स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करते हुए साईबर अपराध एवं गौराशक्ति एप्प, पब्लिक आई एप , लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड एप , उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप , डायल 112 के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त