उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिरी महिला, घायल

यहां मवेशियों को चराने के लिए गई महिला अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गई  । जिसके बाद से महिला बुरी तरह घायल है ।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी महिला

चम्पावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र भिंगराड़ा में मवेशियों को चराने के लिए गई एक महिला पहाड़ी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भिंगराड़ा निवासी सरस्वती देवी पत्नी जगदीश सिंह शनिवार सुबह मवेशियोंको चराने जंगल गई थी। इसी बीच महिला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिस कारण महिला के शरीर के तमाम हिस्सों में चोट आ गई।

हायर सेंटर रेफर

आसपास के लोग घटना के बाद बुजुर्ग महिला को चम्पावत जिला अस्पताल लाए। पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी ने बताया कि घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के बाद सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।