यहां लाइफ पॉलिसी का फायदा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा मझरा निवासी गनेश सिंह पुत्र केदार सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसने 5 वर्ष पूर्व एसबीआई लाईफ पोलिसी खरीदी थी। 5 वर्ष के पूर्ण होने पर उस पालिसी के फायदे लेने के लिए आनलाइन गुगल से एसबीआई कस्टमर केयर के नम्बर को डायल किया तो आलोक सिंह नामक व्यक्ति ने फोन उठाया। जानकारी प्राप्त करने के बाद फिर आलोक सिंह नामक व्यक्ति ने एक नये नंबर से काल किया और कहा कि ट्रांसलेशन फीस के लिए 60 हजार रुपये जमा करने होगें। पैसे जमा करने के लिए आलोक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा एक बैक खाता नंबर व आईएफएससी कोड दिया गया। गणेश सिंह ने उस पर भरोसा कर गुगल पे के माध्यम से यह राशि दिये गये खाता में भेज दी। इसके बाद से उसका फोन बंद जा रहा है।
धोखाधड़ी का हुआ एहसास
फोन न उठाने पर पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। आईटीआई पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।