प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क सुरक्षा व सुव्यवस्थित यातायात हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पहला मामला-
प्रभारी इण्टरसेप्टर जीवन सिंह सामंत द्वारा पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान रानीखेत में एक केटीएम बाईक के चालक द्वारा बाईक की पिछली नंबर प्लेट को मोडीफाई कर नंबर छुपाकर वाहन चलाने पर मौके पर ही बाईक के नंबर प्लेट को निकलवाकर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
दूसरा मामला-
चेकिंग के दौरान टैक्सी स्टैंड तिराहे पर एक प्राईवेट कार के चालक द्वारा वाहन में हूटर का प्रयोग कर नो एंट्री में गाड़ी चलाने पर वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर वाहन में लगे हूटर को मौके पर निकलवाया गया।
तीसरा मामला
चेकिंग के दौरान लोधिया पर एक मोटर साईकिल चालक द्वारा अपनी बाईक में विधायक प्रतिनिधि की प्लेट लगाकर वाहन चलाने पर बाईक से विधायक प्रतिनिधि की प्लेट को मौके पर ही निकलवाकर वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।