अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में 7115 अभ्यर्थी हुए शामिल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । रविवार को आयोजित हुई पटवारी एवं लेखपाल की भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई । जिसमें कुल 7115 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ।

11 से एक बजे तक चली परीक्षा

अल्मोड़ा जिले में रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी एवं लेखपाल) की भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले के 47 केंद्रों में 10 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 7115 ने परीक्षा दी। वहीं 3 हजार 088 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी एवं लेखपाल) भर्ती के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर समेत द्वाराहाट में 47 केंद्र बनाए गए थे। 11 से एक बजे तक चली परीक्षा संपन्न कराई गई।