अल्मोड़ा: काँग्रेसियों ने  मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतला दहन कर जताया आक्रोश

धामी सरकार के जिम्मेदार मंत्री गणेश जोशी द्वारा लगातार अपने बयानों में काँग्रेस पार्टी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के खिलाफ  काँग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू के नेतृत्व में चौघानपाटा  में विरोध स्वरूप कार्यक्रम आयोजित करके मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूँककर मुख्यमंत्री से गणेश जोशी को मंत्रीमंडल से  बर्खास्त करने की जोरदार मांग उठाई ।

काँग्रेस पार्टी के खिलाफ विवादास्पद बयानबाजी करना मंत्री के दिवालियापन का परिचायक है

आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा लगातार काँग्रेस पार्टी के खिलाफ विवादास्पद बयानबाजी करना मंत्री के दिवालियापन का परिचायक है ।  अल्प शिक्षित मंत्री गणेश जोशी द्वारा ऐसे बयानबाजी करके अपनी शैक्षिक योग्यता को जाहिर कर रहे हैं ।

गैरजिम्मेदार मंत्री को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त करना चाहिए

महिला जिला महामंत्री राधा बिष्ट ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ऐसी बयानबाजी करके उत्तराखण्ड की अस्मिता को चोट पहुँचा रहे हैं ,ऐसे गैरजिम्मेदार मंत्री को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

तत्काल मनोचिकित्सक के पास भर्ती करके उचित ईलाज कराना चाहिए

नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने कहा कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को मंत्री गणेश जोशी का तत्काल मनोचिकित्सक के पास भर्ती करके उचित ईलाज कराना चाहिए। ऐसे मंत्री उत्तराखण्ड के जनमानस के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

मंत्री गणेश जोशी राग द्वेष के तहत कार्य कर भारतीय संविधान का खुल्लेआम मजाक उडा़ रहे हैं

पूर्व प्रान्तीय सचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी राग द्वेष के तहत कार्य कर भारतीय संविधान का खुल्लेआम मजाक उडा़ रहे हैं। क्योंकि भारतीय संविधान में किसी भी राज्य का मंत्री जब पदभार ग्रहण करने से पूर्व राज्यनिष्ठा की शपथ लेता हैं। उस शपथ की गरिमा बनाना भी मंत्री का कर्तव्य होता हैं। लेकिन मंत्री राज्यनिष्ठा की शपथ का माखोल उडा़ कर राग द्वेष एंव भेदभाव के तहत कार्यकर संविधान की गरिमा को ठेस पहुँचा रहे हैं प्रदेश के राज्यपाल ऒर मुख्यमंत्री को मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ त्वरित निर्णय लेकर मंत्रीमंडल से बर्खास्त करना चाहिए ।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने   मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके मंत्री का पुतला आग के हवाले कर तीव्र विरोध जताया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, गुडडू, नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी हेम चन्द्र जोशी,  प्रताप सिंह सत्याल, मनोज सनवाल,  पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, पूर्व नगराध्यक्ष आनन्द सिंह बगडवाल,  पूर्व नगराध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला , पालिका सभासद सचिन आर्या,  जया जोशी, धीरा तिवारी, जिला  महिला महामंत्री राधा बिष्ट, जिला महासचिव गीता मेहरा, सरस्वती रोढिया, पूर्व प्रान्तीय सचिव त्रिलोचन जोशी, नमित जोशी, सुनील कर्नाटक,  मनोज बिष्ट, अमन अंसारी, निजाम कुरेशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी, गॊरव वर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सिंह, भीमा पवार, विधानसभा युकां अध्यक्ष विपुल कार्की, देवेन्द्र बिष्ट गुडडू, महिपाल प्रसाद, रमेश नेगी, बी के पाण्डेय, ललित सतवाल, वीरेन्द्र बंगारी, नगर उपाध्यक्ष महेश आर्या, अभिषेक तिवारी, बाला रावत, नितिन रावत, पूर्व प्रवक्ता विपिन भट्ट, रितिक नयाल, प्रदीप बिष्ट छोटू, अमित नेगी, बहादुर राम, दिनेश लाल, गणेश लाल, दिनेश राम, पूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद  थे।