आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान नॉर्दर्न कमाण्ड में CBSE बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। नॉर्दर्न कमांड के सभी विद्यालयों में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का स्थान प्रथम रहा। यह ट्रॉफी चेयरमैन बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, नॉर्दर्न कमाण्ड द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी को प्रदान की गई।
इस प्रिंसिपल मीट का विषय था ‘व्यावसायिक एवं कौशल आधारित शिक्षा’
उन्हें यह ट्रॉफी नॉर्दर्न कमाण्ड की प्रिंसिपल मीट के दौरान प्रदान की गई जिसका आयोजन 10 और 11 नवम्बर 2022 को आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर में किया गया था। इस प्रिंसिपल मीट का विषय ‘व्यावसायिक एवं कौशल आधारित शिक्षा’ था ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक दौर तथा भविष्य के लिए सफल बनानी वाली शिक्षा दी जा सके।
विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विद्यालय सदैव रहेगा तत्पर
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि यह शिक्षकों के लगातार प्रयासों के साथ विद्यार्थियों की लगन व मेहनत का परिणाम है और विद्यालय विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
आर्मी पब्लिक स्कूल ने बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में 14 नवम्बर को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत , कुमाउँनी लोक नृत्य तथा भाषणों की प्रस्तुति दी।
बाल दिवस पर बच्चों द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई आयोजित
बाल दिवस पर विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं वॉलीबॉल , फुटबॉल , दौड़ , बैडमिन्टन आदि का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उमंग और जोश के साथ प्रतिभाग किया। बाल दिवस पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया।
प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को सदा खुश रहने और प्रगति करते रहने की प्रेरणा दी।