उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और इन लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके गनर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। ऋषिकेश में कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब कैबिनेट मंत्री  पर मुकदमा दर्ज हो गया है।वीडियो के वायरल होने के बाद से लगातार उनकी देशभर में निंदा हो रही है।

तमाम विपक्षी पार्टियों द्वारा उनके इस्तीफे और मुकदमा दर्ज करने की भी हो रही थी मांग

बताते चले कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री द्वारा सुरेंद्र नेगी के साथ सरेआम मारपीट की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। जिसे लेकर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन चल रहा था।शहरवासी और तमाम विपक्षी पार्टियों उनके इस्तीफे और मुकदमा दर्ज करने की भी मांग हो रही थी। जिसको लेकर सुरेंद्र सिंह रावत ने कोतवाली ऋषिकेश में सूचना अधिकार के तहत नामजद आरोपियों की सूचना मांगी थी ।

इन तीनों पर मुकदमा दर्ज
जिसके जवाब में लोक सूचना अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैबिनेट मंत्री सहित उनके गनर गौरव राणा और कौशल बिजलवान पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मुकदमे को ऐम्स चौकी से कोतवाली ऋषिकेश समायोजित कर लिया गया है।