बागेश्वर के डिग्री कालेज परिसर के खेल मैदान से उत्तरायणी मेले में हेलिकॉप्टर से हवाई सफर कराए जाने से छात्र संघ में नाराजगी चल रही है । छात्रसंघपदाधिकारियों ने बिना कॉलेज प्राचार्य की सहमति के हेलीकॉप्टर सेवा संचालित किए जाने पर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने बिना कॉलेज प्राचार्य की अनुमति के पालिका और जिला प्रशासन द्वारा हेली सेवा के संचालन किए जाने को गलत बताया।साथ ही छात्र संघ और कॉलेज प्राचार्य की सहमति के हेलीकॉप्टर सेवा को बंद कराने की मांग की।
छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में डिग्री कालेज मैदान में दिया धरना
छात्रों ने नाराज होकर छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज मैदान के समीप धरना दिया, वही हेली सेवा डिग्री कॉलेज मैदान से अन्यत्र कराए जाने की मांग की, नाराज छात्रो को धरने से हटाने के लिए कोतवाल कैलाश नेगी दलबल के साथ धरना स्थल पहुँचे।उन्होंने धरना दे रहे छात्रों को मेले में अनावश्यक व्यवधान नही डालने शांति पूर्वक अपनी बात रखने की अपील की।
छात्र संघ पदाधिकारियो ने हेली सेवा के कुल किराए का चालीस फीसदी भुगतान की मांग की
वहीं विरोध के बाद उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे।छात्र संघ पदाधिकारियो ने हेली सेवा के कुल किराए का चालीस फीसदी भुगतान की मांग की। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने नाराज छात्रों को मनाने की कोशिश की।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार,उपाध्यक्ष दीपांशु, नेहा,सचिव कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष दर्शन उपसचिव चाहत थापा, जोशी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।