अल्मोड़ा: ग्राम नाटाडोल पहुंची हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा,कांग्रेसियों ने महंगाई पर किया कटाक्ष

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आज ग्राम नाटाडोल ग्राम पंचायत भांगा देवली पहुंची । ब्लॉक प्रभारी गोपाल सिंह चौहान हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं वर्तमान सरकार और कांग्रेस सरकार के कार्यक्रमों की तुलना करने की जरूरत बताई ।

भाजपा पर महंगाई को लेकर किया कटाक्ष

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने महंगाई बेरोजगारी विकास को ठप करने वाली भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया आज भाजपा सरकार में जनकल्याण योजनाएं प्रभावित हो गई है ।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में शिवराम आर्य ,रमेश बिष्ट, रमेश मेलकानी ग्राम पंचायत नाटा डोल ग्राम प्रधान श्री जीवन चंद्र एवं ग्राम प्रधान भांगा देवली नरेंद्र आर्य, त्रिलोक सिंह, एवं सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में भाग लिया ।