अल्मोड़ा: गौ सेवा न्यास के तत्वाधान में वैदिक यज्ञ के साथ ही भव्य गोदान संस्कार आयोजित, महर्षि दयानन्द के जन्म के दो सौ वर्ष पूर्व होने पर गौ संवर्धन के भावी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

गौ सेवा न्यास के तत्वाधान में  आज पांच फरवरी को , माघ  पूर्णिमा   के अवसर पर गौ सम्वर्धन  वैदिक यज्ञ के साथ ही भव्य गोदान संस्कार   का आयोजन किया गया ।  जिसमें गौ सेवा न्यास के  सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल , ने सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये  ।

गौ संवर्धन  के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की

कार्यक्रम का संयोजन   बद्री विशाल, सलाहकार चन्द्रमणी भट्ट ,  मनोज सनवाल बसन्त बल्लभ पन्त ,  पी एस सत्याल , आदि  ने सम्पन्न किया ।  इस अवसर पर सभी अनुष्ठान गौ सदन के संस्थापक सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल , ने सम्पन्न कराये  तथा  दयानन्द के  जन्म के दो सौ वर्ष  पूर्व होने पर गौ संवर्धन  के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की ।  कहा कि   अभी तक जो गौवंश गौशाला में  पल रहा है उसके लिये गौशाला के दानदाताओं का बड़ा  योगदान है , जिसे भुलाया नही जा सकता उन्होंने  कहा  कि गौशाला की स्थापना 2010 मे हुई ,2011 में यह ट्रस्ट बनाया गया।  इन तेरह वर्षों में विविध लोगों का सहयोग मिला जिनके लिये गौशाला उन सबका  आभार व्यक्त करती है ।

दो सौ से अधिक लोगों ने सहभोज किया

इस अवसर पर यज्ञ के प्रमुख यज्ञमान के रूप में गौ सदन के उपाधक्ष  बद्री विशाल, अग्रवाल   रहे , साथ  ही  चन्द्रमणी भट्ट ,   घनश्याम गुर्रीनी, मनोज सनवाल हेम चन्द्र जोशी, किशन गुर्रानी  मोहन सिह कुमैय्या  आनन्दी बर्मा , बसुधा पन्त , पी एस सत्याल , शंकर दत्त भट्ट ,  के पी जोशी, भावना जोशी , ज्योति त्रिवेदी जानकी  काण्डपाल,सविता अग्रवाल , राम गुरु , कंचन सनवाल , भावना जोशी , मोहन सिंह रावत, गोकुल सिह मेहता,   मनीष जोशी ,ललित मोहन पन्त ,मोहन गोस्वामी , रश्मि डसीला ने सहयोग प्रदान किया , खिचड़ी भोज में कटारमलग्राम ज्योली ,व कनेली ग्राम  सभाओं के कई लोगो  की भागीदारी रही दो सौ से अधिक लोगो ने सहभोज  किया  ।