अल्मोड़ा: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को किट व प्रमाण पत्र देकर सभी कार्मिकों को किया गया सम्मानित

आज दिनांक 12/01/2023 को ग्राम पंचायत बस गांव विकासखंड लमगड़ा अल्मोड़ा में ग्राम प्रधान  जानकी देवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण, सबका साथ सबका विकास, प्रमाण पत्र के साथ पंचायत किटों से ग्राम प्रधान जानकी देवी द्वारा आशा कार्यकर्ती गंगा गहतोड़ी व, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गंगा देवी ,वार्ड सदस्या अंजू देवी ,वार्ड सदस्य पूरन सिंह नेगी, जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के अध्यक्ष हरीश गहतोड़ी को किट व प्रमाण पत्र देकर सभी कार्मिकों को सम्मानित किया गया ।

बढ़-चढ़कर लोगों ने किया प्रतिभाग

उक्त कार्यक्रम में गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों व सदस्यों एव सामाजिक कार्यकर्ताओं ,महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई ।