पाकिस्तान में मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है, जबकि 157 लोग घायल हुए हैं। धमाका अफगानिस्तान के पास पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पेशावर अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी है और लगातार आतंकवादी हमले होते रहते हैं।
टीटीपी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली
यह विस्फोट कल दोपहर की नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ जब पुलिस जवानों सहित बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कई घायलों को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बमबारी की निंदा की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बमबारी की निंदा की है और अधिकारियों से पीड़ितों के लिए हर संभव उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहम्मद आजम खान ने मंगलवार को प्रांत में एक दिन के शोक का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने दुख में डूबे परिवारों को भरोसा दिया है कि प्रांत की सरकार शोक की घड़ी में उनका साथ नहीं छोड़ेगी।