1,886 total views, 2 views today
देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। संत आसाराम बापू महिला शिष्या से दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
इस मामले में कोर्ट आज करेगा सुनवाई
जिसके बाद अब संत आसाराम बापू को गांधीनगर की एक अदालत से भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल गांधीनगर की अदालत ने महिला शिष्या से दुष्कर्म मामले में आसाराम बापू को दोषी करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि यह मामला 2013 में दर्ज किया गया था। जिसमें सत्र अदालत के न्यायाधीश डीके सोनी ने सजा को लेकर अपना आदेश आज मंगलवार (31 जनवरी) के लिए सुरक्षित रख लिया है। इस पर आज फैसला होगा।
लगे थे यह गंभीर आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत की एक महिला ने अक्टूबर 2013 में आसाराम बापू और सात अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार और अवैध रूप से बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया था। आरोपियों में से एक की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में जुलाई 2014 में चार्जशीट दायर की थी। इसके अलावा संत आसाराम बापू पर अन्य आरोप भी लगे हुए थे। जिसमें बच्चों की मौत, महिलाओं का यौन शोषण, जमीन हड़पने का आरोप, जल विवाद व भक्तों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगे हुए थे।
More Stories
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा, पर्ची में लिख रखें थे सवालों के जवाब
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी