साइबर ठगी के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं। एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। यहाँ देहरादून में एक महिला साइबर ठगों का शिकार हुई है।
किराए पर मकान लेने के नाम पर की ठगी-
यहाँ सर्कुलर रोड निवासी कर्नल की पत्नी सुरम्या ने बताया कि उन्होंने देने के लिए विज्ञापन दिया था। 10 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह सीआइएसएफ में तैनात है और अब उसका ट्रांसफर देहरादून में हो गया है। इसलिए उसे किराए पर मकान लेना है। जिसके बाद शातिर ने एडवांस पैमेंट देने के नाम पर महिला का गूगल पे नंबर मांगा। इसके बाद ठग ने अपने खाते में उनके रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।