बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज चौहानपाटा में उनके मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में बाबासाहेब अंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।
विचार गोष्ठी का किया गया शुभारंभ
कार्यालय में उनके चित्र में दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने सभी का स्वागत कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व में नैनीताल से सांसद रहे बलराज पासी ने संबोधित किया कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातन संस्कृति अपने वैभव और संपन्नता के लिए जानी जाती थी लेकिन गुलामी के दौर पर आक्रांताओं ने देश के सांस्कृतिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश की जिसका परिणाम यह रहा कि समाज विभिन्न भागों में विभक्त हो गया ।डॉ.भीमराव अंबेडकर समाज की दशा से अत्यंत व्यथित थे उन्होंने समाज के दलित शोषित और वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसका परिणाम यह रहा कि समाज से जाति का भेदभाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।
समाज के सभी लोगों को शिक्षित बनो संगठित रहो का नारा दिया
बाबा साहब ने शिक्षा पर विशेष बल दिया तथा समाज के सभी लोगों को शिक्षित बनो संगठित रहो का नारा दिया। उन्होंने संविधान समिति के अध्यक्ष के रूप में देश को एक मजबूत और सशक्त संविधान दिया जो आज भी सार्थक है उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी अंबेडकर जी के सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मुख्य वक्ता बलराज पासी, गोविंद पिल्खवाल, रवि रौतेला, अरविंद बिष्ट,कुंदन लटवाल, धर्मेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, प्रकाश भट्ट, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, राजा खान, वीरेंद्र आर्य, महेश बिष्ट, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू,अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, जगदीश तिवारी, कृष्ण बहादुर सिंह, पूनम पालीवाल, लीला बोरा,लता पांडे, तारा जीना, माया जोशी,भावना तिवारी, उषा शर्मा, नीमा आर्या,मीना नेगी, जगत भट्ट, नरेंद्र बिष्ट, सौरभ वर्मा, गोविंद मटेला,सागर गंगोला, चंदन बहुगुणा, ललिता ढैला, हरीश कनवाल,अजय वर्मा, विनीत बिष्ट ,रोहित वर्मा, सलमान अंसारी, निखिल टम्टा, सलमान अंसारी, दिशांत पवार, मुदस्सर इस्लाम मुस्तकीम तस्लीम अंसारी, रवि कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। विचार गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट ने किया ।