यहां बाइक दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई । जबकि युवक का साथी अभी अस्पताल में भर्ती है । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।
युवक के परिजनों में कोहराम
जानकारी के अनुसार सितारगंज निवासी विक्रम सिंह (28) पुत्र स्व. शिव सिंह रविवार सुबह दोस्त के साथ घर से निकला था। इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया ।परिजन उसे एसटीएच ले आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, मृतक के दोस्त का एसटीएच में उपचार चल रहा है।वहीं मौत के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।