अल्मोड़ा: घर के आंगन से बकरी को उठा ले गया तेंदुआ, क्षेत्र में 3 से 4 तेंदुए होने की आशंका

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । अल्मोड़ा में जंगली जानवरों का आतंक बरकरार है। आज दोपहर करीब तीन बजे घात लगाए तेंदुएं ने बकरी पर हमला कर दिया ।

झाड़ी में छुपकर घात लगाए तेंदुए ने उनकी बकरी के ऊपर हमला कर दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिंह मेहरा पुत्र स्वर्गीय दिवान सिंह मेहरा के घर जो कोसी शीतलाखेत मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है ।  आज करीब दिन के 3 बजे जब वह  अपने परिवार के साथ घर के आंगन में घरेलू कार्य कर रहे थे और वहीं आंगन के करीब उनकी बकरी खूंटे से बंधी  हुई थी तभी अचानक झाड़ी में छुपकर घात लगाए तेंदुए ने उनकी बकरी के ऊपर हमला कर दिया और बकरी को जंगल की और ले जाने लगा जैसे ही परिवार के लोगों ने हल्ला मचाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की तब तक तेंदुआ बकरी को उनके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर छोड़कर भाग गया जिस दौरान तेंदुए के हमले से बकरी की मौके पर ही मौत हो गई ।

क्षेत्र में 3 से 4 तेंदुए होने की आशंका

ग्राम वासियों के अनुसार इस क्षेत्र में 3 से 4 तेंदुए होने की आशंका है जिनकी उम्र और आकार एक दूसरे से भिन्न है । ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन सड़क के किनारे और इस क्षेत्र के आस–पास तेंदुए को देखा गया है और ग्राम वासियों ने अपील की है कि इससे पहले की कोई जनहानी हो उससे पहले वन विभाग गांव में पिंजरा लगाकर और तेंदुए को पकड़कर क्षेत्र के निवासियों को तेंदुओं के आतंक से निजात दिलाए क्योंकि इस प्रकार दिन के समय तेंदुए का देखा जाना किसी अप्रिय घटना या जनहानी  को न्योता देता है ।