हल्द्वानी: सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है । बिंदुखत्ता निवासी सैनिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

कुछ दिन पहले ही घर आया था जवान

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बिंदुखत्ता निवासी सैनिक 31 वर्षीय तारा सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी रावत नगर बिंदुखत्ता सेना में जवान था । वह कुछ दिन पूर्व ही घर आया था। रविवार को चाय पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन- फानन में परिजन उसे एसटीएच ले आए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने  पंचनामा भर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।