अल्मोड़ा: अंतर महाविद्यालय हॉकी महिला प्रतियोगिता में एसएसजे विश्विद्यालय अल्मोड़ा को मिली जीत

सोबन सिंह जीना  विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा द्वारा  आयोजित अन्तर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन परिसर अल्मोड़ा की डीएमएडब्लू प्रो. इला साह द्वारा किया गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हार और जीत निश्चित है एक हारेगा एक जीतेगा ।  सबसे महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

अल्मोड़ा की टीम ने 5-02 से जीत दर्ज की

उद्घाटन मैच टनकपुर महाविद्यालय और एसएसजे के मध्य खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा की टीम ने 5-02 से जीत दर्ज की । अल्मोड़ा की ओर से राखी ने एक अमृत कौर ने 3 लक्ष्मी जीना ने तथा प्रिया रावत ने दो गोल किए। अल्मोड़ा तथा महाविद्यालय के मध्य फाइनल मैच खेला गया ।जिसमें पिथौरागढ़ की कोमल धामी ने  दो गोल और तथा मोनिका ने एक गोल कर अपनी टीम को 3-0विजय दिलाई।

विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया

प्रतियोगिता के फाइनल के मुख्य अतिथि हॉकी के प्रशिक्षक जुबेर अहमद द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, दीपक साही, अरविंद पांडे, कुंदन कनवाल, बलवंत दानू ने निभाई।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर इस अवसर पर हरीश कनवाल, किशन लाल, डॉ हरीश देवलाल, पुरुकर जमियाल, हरीश गोस्वामी, हरेंद्र प्रसाद, भूपेंद्र भंडारी, प्रेम सिंह, पंकज कुमार,कृष्ण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  प्रतियोगिता का संचालन एस एम भट्ट द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के आयोजक सचिव लियाकत अली खान द्वारा सभी खिलाड़ियों निर्णायकों टीम मैनेजरों चयन कर्ताओं का सफल आयोजन में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।