चीन सरकार ने स्वदेश आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अनिवार्यता समाप्‍त की

चीन सरकार ने कोविड के मामलों में तेजी के बावजूद आज से स्वदेश आने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी है। चीन सरकार ने अनिवार्य पृथकवास और लॉकडाउन में पिछले महीने ढील देनी शुरू की थी। सख्‍त प्रतिबंधों के कारण चीन की अर्थव्‍यवस्‍था में ठहराव आ गया है जिससे राष्‍ट्रव्‍यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

2020 में चीन ने विदेश से आ रहे सभी यात्रियों के लिए 3 सप्‍ताह का पृथकवास अनिवार्य कर दिया था

मार्च, 2020 में चीन ने विदेश से आ रहे सभी यात्रियों के लिए 3 सप्‍ताह का पृथकवास अनिवार्य कर दिया था, जिसे पिछले वर्ष नवंबर में घटाकर पांच दिन कर दिया गया। पिछले महीने चीन सरकार ने पृथकवास समाप्‍त करने की घोषणा की थी। इसे देखते हुए बड़ी संख्‍या में चीन के लोगों ने विदेश यात्रा की योजना बनाई थी। चीन यात्रियों की संख्‍या में वृद्धि का अनुमान करते हुए एक दर्जन से अधिक देशों ने चीनी यात्रियों के लिए कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया था।

कोविड से प्रभावित महानगरों से लाखों लोगों के अपने परिजनों से मिलने जाने की संभावना

चीन में इस महीने चंद्र नववर्ष परस्थिति और बिगड़ सकती है क्योंकि इस अवसर पर कोविड से प्रभावित महानगरों से लाखों लोगों के अपने परिजनों से मिलने जाने की संभावना है। चीन ने अन्‍य देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को अस्‍वीकार्य बताया है, हालांकि खुद चीन, विदेशी यात्रियों और अंतर्राष्‍ट्रीय विद्यार्थियों की चीन यात्रा पर काफी हद तक प्रतिबंध लगाना जारी रखे हुए है।