हल्द्वानी: बाजार के पार्कों में कूड़ा देख भड़के नगर आयुक्त, काटे चालान

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर व्यापारियों को जागरूक करने बुधवार सुबह नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बाजार में पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से नगर निगम के कूड़ा वाहन में कूड़ा डालने की अपील की साथ ही बैणी सेना के सदस्यों को शासन द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज का भुगतान करने की अपील की।

बाजार क्षेत्र में गंदगी करने वाले व्यापारियों का किया गया चालान

लेकिन यूजर चार्ज के मामले में व्यापारी भड़क गए और निगम अधिकारियों से बहस शुरू हो गई। वहीं बाजार की सड़कों और पार्कों में कूड़ा देख नगर आयुक्त भड़क गए। एक व्यापारी को उन्होंने जमकर फटकार भी लगाई और चालानी कार्रवाई की। साथ बाजार क्षेत्र में गंदगी करने वाले व्यापारियों का चालान किया गया।

नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी को कूड़ा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। सभी से इसमें सहयोग की अपील की गई है। लेकिन जो लोग नियमों की अनदेखी करेंगे उन पर कार्रवाई भी होगी।