अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। साजन साह निवासी केहुनिया, थाना शिकारपुर, जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी नन्दादेवी अल्मोड़ा ने अपने कीमती मोबाइल फोन सैमसंग गलेक्सी कम्पनी का सिम सहित कही खो जाने की रिपोर्ट कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज करायी थी।
अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया
कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात आरक्षी खुशाल राम ने ठोस सुरागरसी- पतारसी से जानकारी जुटाकर अपने अथक प्रयासों से गुम हुये मोबाईल को ढूंढकर मोबाईल स्वामी साजन साह के सुपुर्द किया। अपने मोबाइल को सही सलामत वापस पाकर मोबाईल स्वामी साजन साह ने अत्यधिक प्रसंन्नता जाहिर करते हुए आरक्षी खुशाल राम का धन्यवाद अदा कर अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।