अल्मोड़ा: स्थापना दिवस पर कांग्रेस करेगी गोष्ठी का आयोजन,नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का भी किया जाएगा स्वागत

आज प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने बताया कि कल 28 दिसम्बर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस की 140 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 12 बजे से कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा ।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया जाएगा स्वागत

साथ ही कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत भी किया जाएगा।

कांग्रेस जनों से उपस्थित रहने की अपील

उन्होंने कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी,नगर कांग्रेस कमेटी,महिला कांग्रेस,कांग्रेस पदाधिकारियों,पीसीसी सदस्यों,सेवादल,यूथ कांग्रेस,एन एस यू आई सहित कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से उपस्थित रहने की अपील की है।