819 total views, 2 views today
अल्मोड़ा के चौखुटिया से जुड़ी खबर सामने आई है । जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत आयोजित प्रतियोगिता में बियर शिवा स्कूल चौखुटिया की छात्रा खुशी किरोला ने पहला स्थान हासिल किया है।
अंडर 14 वर्ग में 33 से 37 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक हासिल किया
बता दें कि खुशी ने अंडर 14 वर्ग में 33 से 37 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक हासिल किया है स्कूल पहुंचने पर खुशी का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई स्कूल प्रबंधक तिलक राज तलवार ने रूपेंद्र तलवार निदेशक प्रीति पांडे प्रशासक शाहिद रजा आदि ने खुशी को बधाई व शुभकामनायें दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला