अल्मोड़ा: पुलिस ने स्कूल में लगाई यातायात नियमों की पाठशाला, लाभान्वित हुए विद्यार्थी

अल्मोड़ा के चौखुटिया से जुड़ी खबर सामने आई है ।थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत द्वारा दिशा कॉन्वेंट स्कूल भटकोट चौखुटिया में उपस्थित छात्र व छात्राओं की यातायात नियमों की पाठशाला लगाकर यातायात नियमों, संकेतों व चिन्हो के बारे में के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत भी दी गई।

नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी

  नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि आपके आसपास यदि कोई किसी प्रकार का नशा भेजता हो उसकी सूचना  पुलिस को दें।

उत्तराखंड पुलिस एप व महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति के बारे में दी गई जानकारी

      उत्तराखंड पुलिस एप व महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति* के बारे में जानकारी दी गई और अपने अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को इस संबंध में जागरूक कर गौरा शक्ति में अपनी माताओं-बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ साथ महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध ,बाल अपराध* के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।