अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने महिला थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

दिनांक-15.12.2022 को  प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा महिला थाना अल्मोड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखों को चेक करते हुए अध्यावधिक रखने, आरटी सेट कक्ष, थानाध्यक्ष कार्यालय, मालखाना, बैरिक, मेस व हवालात का निरीक्षण कर संबंधितो को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने, सीसीटीवी कैमरों को हमेशा कार्यशील दशा में रखकर डाटा सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना परिसर/भवन का भ्रमण कर दिए ये निर्देश

थाना परिसर/भवन का भ्रमण करने पर कुछ जगहों पर शीलन के कारण दीवारों से पपड़ी निकल रही थी, थानाध्यक्ष को तत्काल सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।थाने पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों ऑनलाइन/मैनुअली  प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जाँच कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त महिला कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई

इसके उपरांत थाने में नियुक्त समस्त महिला कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। समस्त को कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगंतुको/पीड़ितों से शालीनता से वार्ता कर उनकी हरसंभव सहायता करें।थाना बैरिक, कार्यालय व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने हेतु सभी को नियमित रूप से साफ सफाई करें।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल सहित थाने के कर्मचारी मौजूद रहे।