अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने चर्चित हाथरस अपहरण कांड मामले में एक आरोपी को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है।
अपहरण और फिरौती का मामला
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस में जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण कांड और फिरौती का यह मामला है। जब अपहरणकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया और रकम लेने मुरादाबाद आए। तब अपहर्ताओं की संयुक्त टीम से दो बार मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। जिसके बाद दबोचे गए अपहरणकर्ताओं से अल्मोड़ा राजपुरा निवासी घायल विशाल, सुजल कुमार, निवासी कनेली और माल गांव निवासी करन बिष्ट को गिरफ्तार किया गया था। जबकि अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 50 हजार रुपये की नकदी और स्कूटी भी बरामद की थी। इससे पहले इस मामले में सात आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एक आरोपी और गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में पूर्व में अपहरण कांड में पकड़े गए आरोपियों से बताया कि चौथा आरोपी अल्मोड़ा पातालदेवी निवासी विक्रम गोस्वामी है। जिसके बाद जानकारी सामने आई कि यूपी एसटीएफ ने अल्मोड़ा में दबिश देकर युवक को नगर के एनटीडी से पकड़ा। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।