क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत में WPL 2025 का आगाज होने वाला है। 14 फरवरी से मैच शुरू हो गया है और खिताबी मुकाबला 15 मार्च को होगा। WPL का ये तीसरा सीजन है, जिसमें भारत की स्टार महिला खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी क्रिकटर्स भी नजर आएंगी। WPL 2025 में फाइनल सहित कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
महिला क्रिकेट लीग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WPL में कुल पांच टीमें खेलेंगी। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना है। गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐशले गार्डनर है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा है। इस महिला टी-20 लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।
कल के मैच का परिणाम
रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दीप्ति शर्मा की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 143 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला जीता।
WPL 2025 के मैचों का शेड्यूल
🏏🏏17 फरवरी 2025 शाम 7:30 बजे: दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच मुकाबला खेला जाएगा।