अल्मोड़ा: पूरे नगर निगम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को कराया जाएगा ठीक- मेयर अजय वर्मा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के नगर क्षेत्र के रानीधारा और गैस गोदाम रोड पर सड़क के गड्ढों से जल्द लोगों को राहत मिलेगी।

लोगों को मिलेगी राहत

जानकारी के अनुसार जल्द ही दोनों सड़कों पर डामरीकरण व इंटर लांगिग टाइल्स का काम पूरा हो जाएगा। काम जारी है। जिसके बाद लोगों को इससे राहत मिलेगी। इस संबंध में मेयर अजय वर्मा ने कहा कि भाजपा के अपने संकल्प पत्र में जो भी वायदे किए थे उन पर अमल करने का अभियान शुरू कर दिया है। पूरे नगर निगम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराया जाएगा।