अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना के थिकलना में आरक्षित वन क्षेत्र में हरे पेड़ों को काटने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल रविवार को एक व्यक्ति से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमे थिकलना गांव के पास सिलकुड़ा में सड़क बनाने की आड़ में पहाड़ को छलनी किया गया है। पूरी सड़क के किनारे खनन सामग्री का अंबार लगा हुआ है। तय मानक से पांच से आठ मीटर तक सड़क को काटकर खनन सामग्री निकाली गई है। जबकि पत्थर निकालने के दौरान कई पेड़ों को भी काट दिया गया है। वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वन विभाग और लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची ।
इन पेड़ों को नुकसान
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित ने खनन सामग्री के लिए बांज, बुराश आदि के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। सरपंच लछिमा देवी, ग्रामीण मोहन राणा आदि ने बताया है कि गांव के एक जनप्रतिनिधि की ओर से जंगलात की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है।