यहां कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक पर डंडों से हमला बोल दिया । जिसके बाद युवक को एसटीएच में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पर्वतीय मोहल्ला निवासी सचिन कुमार की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि बीती रात उन्हें जानकारी मिली कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग सोनू और राजन जायस के साथ मारपीट कर रहे हैं। मौके पर जाने पर देखा सुमित कुमार, उमेश कुमार, पुनीत कुमार और रामावर्त देवी दोनों को लाठी डंडों से पीट रहे हैं। चारों के हमले से सोनू का सिर फट गया। बमुश्किल उन्होंने सोनू को उनके चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद उसे एसटीएच भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें बार बार धमका रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।