अल्मोड़ा: नेत्र आरोग्य समिति के तत्वाधान मे चिकित्सा शिविर आयोजित, तेरह लोगों को दी गई ऑपरेशन की सलाह

नेत्र आरोग्य समिति  के तत्वाधान मे आज नगर पालिका  परिसद मे नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ ।  शिविर का संचालन  उत्तर भारत के जाने माने नेत्र सर्जन डा. विनोद तिवारी  व उनकी टीम ने किया ।  शिविर  के आयोजन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नेत्र आरोग्य समिति ने अपनी भूमिका निभाई ।

ये शामिल रहे

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र  जोशी ने सभी चिकित्सक व स्टाफ का अल्पना देकर स्वागत किया व  शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया । पूरन चन्द्र तिवारी किशन गुर्रानी ,  अजय मित्र , सी पी वर्मा , विशन दत्त जोशी जंगबहादुर थापा , दयाकृष्ण काण्ड़पाल , जगत रौतेला , बिशन दत्त जोशी , अजय मेहता,   कुणाल तिवारी ,सूरज टम्टा ,  व संयोजक नवीन पाठक तथा  चिकित्सकीय स्टाफ में डा विनोद कुमार तिवारी , डा नवीन शर्मा ,डा. संजय श्रीवास्तव , डा. प्रवीण मोंगरे, स्टाफ नर्स :-मीरा , औप्टोमैटिस्ट  कुलसुम , सोनम ओटी  सहायक  प्रकाश मेहरा , जी डी ए मनीष मेहरा ,  राहुल    आदि शामिल रहे ।

तीन सौ रोगियों ने अपने  नेत्र रोगों की जांच कराई

इस शिविर मे नेत्र रोगियों की आधुनिक मशीनों से जांच की गई। डा. विनोद तिवारी ने बताया कि  शिविर में आये रोगियों के  मोतिया बिन्द , व  काला मोतिया के उपचार  डा. विनोद तिवारी  के चिकित्सालय में निशुल्क होंगा और अन्य रोगों में छूट दी जायेगी । आज शिविर में लगभग तीन सौ रोगियों ने अपने  नेत्र रोगों की जांच कराई जिसमें तेरह लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी गई और  रोगियों को नि;शुल्क औषधीय वितरण किया गया ।