दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है । इससे आम आदमी को महंगाई का फिर से एक बड़ा झटका जरूर लगेगा । अमूल ने दूध के दामों में तीन रूपये लीटर की बढ़ोतरी की है । यानी अब अमूल का दूध आधा लीटर वाला 27 रुपये में मिलेगा । और एक लीटर वाला पैकेट 54 रुपये में मिलेगा ।
गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने बढ़ते दूध के रेट
दूध के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। आज से अमूल का दूध 3 रुपये लीटर महंगा हो गया है। आधा लीटर वाला अमूल दूध अब आपको 27 रुपये में मिलेगा, जबकि एक लीटर वाला 54 रुपये में मिलेगा । गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दूध का रेट एक बार फिर बढ़ा दिया है। अमूल दूध का रेट 3 रुपये बढ़ा दिया गया है।
10 महीनों में दूध के रेट हुए 9 रुपये महंगे
बता दें कि पिछले 10 महीनों में दूध के रेट 9 रुपये तक बढ़ चुके हैं। उस रफ्तार से पिछले 6-7 वर्षों में भी दूध के दाम नहीं बढ़े थे। अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है।