उत्तराखंड: तो अब दो से अधिक बच्चे वाले भी राज्य में लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब दो से अधिक बच्चों वाले भी राज्य में पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई 2019 से पहले जिसके दो या दो से अधिक बच्चे हैं वह पंचायत चुनाव में प्रतिभाग कर सकते हैं।

भाजपा की बैठक के दौरान दी यह जानकारी

प्रदेश के पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्य एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने गढ़वाल भ्रमण के दौरान शनिवार को जनपद मुख्यालय सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब दो से अधिक बच्चों वाला नियम 25 जुलाई 2019 से पहले के लिए लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों जिनके 25 जुलाई 2019 से पहले दो से अधिक बच्चे हैं उनके चुनाव लड़ने पर अब दो बच्चों की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।उन्होने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुखों के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराए जाने के पक्ष में है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड का विकास सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है। साथ ही राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद भी मिल रहा है। इस प्रकार अब उत्तराखंड राज्य में दो से अधिक बच्चों वाले भी पंचायत चुनाव में प्रतिभाग कर सकेंगे ।